डीएवी पोखरीपुट में ‘अटल टिंकरिंग लैब’ का 8वाँ वर्षगाँठ समारोह

भुवनेश्वर, डीएवी पोखरिपुट की ‘अटल टिंकरिंग लैब’ की 8वीं वर्षगाँठ मनाई गई। मुख्य अतिथि, ओडिशा प्रौद्योगिकी एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विभूति भूषण बिस्वाल ने इस बात पर ज़ोर दिया कि अटल टिंकरिंग लैब नई और अभिनव शोध गतिविधियों के क्रियान्वयन में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। विद्यालय प्रबंधक डॉ. भाग्यवती नायक ने अपने संबोधन में कहा कि अटल टिंकरिंग लैब छात्रों में वैज्ञानिक सोच को पोषित करने और रचनात्मक प्रयासों को प्रेरित करने में एक अद्वितीय भूमिका निभा रही है।

इस अवसर पर युवा उद्यमियों और नवप्रवर्तकों श्री प्रभात पंडा , श्रीमान रविशंकर दास, द्वारिकानाथ चौधरी, डॉ. रमेश चंद्र बिस्वाल और सुचिस्मिता साहू ने भी अपने विचारों से छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि शोध गतिविधियों में गहराई से शामिल होना और आधुनिक समाज के लाभ के लिए योगदान देना हमारी ज़िम्मेदारी है। सहायक क्षेत्रीय अधिकारी-एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बिपिन कुमार साहू और स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार रथ ने छात्रों से नए ज्ञान एवं नवीन खोज की भावना विकसित करने और खुद को युवा वैज्ञानिकों के रूप तैयार करने के लिए कहा।

इस कार्यक्रम का सफल संचालन टिंकरिंग लैब के प्रभारी श्री प्रशांत कुमार दास और श्री प्रियब्रत कर ने किया। छात्रों ने शोध-केंद्रित कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और इससे उन्हें बहुत प्रेरणा भी मिली। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन इनोवेशन क्लब की छात्रा सचिव एस.के. प्रत्यूष्ना प्रियदर्शिनी के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *