भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज और कल यानि २ दिनों में, राज्य में २ डिग्री तक बढ़ोतरी होगी तापमान में। रात्रिकालीन तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा। राज्य में मालकानगिरि सबसे ज्यादा गर्म रहा, यहां का सर्वाधिक तापमान रहा ३७ डिग्री सेल्सियस।

भुवनेश्वर और पारलाखेमुंडि का सर्वाधिक तापमान रहा ३६•८ डिग्री सेल्सियस।टिटलागढ, भवानीपटना का सर्वाधिक तापमान रहा ३६ डिग्री सेल्सियस।कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३२•५ डिग्री सेल्सियस