भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज से राज्य में मानसून बरसात सक्रिय होगी। इसके फलस्वरुप राज्य में आगामी २० जून तक बरसात होगी।आज संध्या समय से राज्य में मानसून बरसात सक्रिय होगी।
राज्य में आगामी २० जून तक कहीं -कहीं मध्यम और कहीं -कहीं तेज बारिश होने का आकलन राज्य मौसम विभाग ने लगाया है।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३६•२ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३६•२ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ४०•२ डिग्री सेल्सियस।

