१-राजस्व मंत्री सुरेश पूजारी बोले कि भ्रष्टाचारी अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा
२-सब कलेक्टर धीमान चकमा गये जेल
३-रुपये १० लाख की रिश्वतखोरी की थी
४-राज्य में २२३ विजिलेंस मामले में २१८ अधिकारियों की गिरफ्तारी हुई है
५-ओडिशा में नयी आयेगी महापुरुष आदर्श गांव योजना
६-इसमें १५० स्वतंत्रता सेनानियों के जन्म स्थान गांवों को विकसित किया जाएगा
७-बालिगुडा दुर्घटना में बाप बेटे मरे
८-जनता ने सड़क जाम कर मुआवजा मांग की
९-ओडिशा भाजपा सरकार बोली कि हमारे २१ संकल्प पत्रों में ११ हमने एक साल में पूरे किए
१०-पुरी में तीनों रथों का निर्माण जोरों पर

