भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि मार्च महीना पूरा गर्म रहेगा ओडिशा के लिए।हिटवेव चलेगी उत्तर, दक्षिण, पश्चिम तथा तटीय ओडिशा में। मार्च महीने की गर्मी का आलम यह रहेगा कि सर्वाधिक तापमान ४० डिग्री सेल्सियस पार चले जाने का आकलन मौसम विभाग ने व्यक्त किया है।
गर्मी इस साल मार्च-अप्रैल,मई- जून में भयंकर रहेगी। राज्य के आमलोगों को गर्मी से दो-चार होना पड़ेगा।