भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है आजकल प्रायः हर रोज संध्या समय अधिकांश हिस्सों में चक्रवाती तूफान, अंधड़, तेज हवा, बारिश हो जाती है।इससे तापमान में थोड़ी गिरावट दिखाई देती है। भयंकर गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिल जाती है।

राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी चार दिनों तक राज्य में चक्रवाती तूफान, अंधड़, तेज हवा, बारिश का असर दिखाई देगा।
तटीय ओडिशा में गर्मी के कारण पसीना, चिपचिपाहट जारी है।कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३४•८ डिग्री सेल्सियस , भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३७•२ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ४१•२ डिग्री सेल्सियस।