सनातन राष्ट्र शंखनाद’ महोत्सव में 20 हजार श्रद्धालुओं की उपस्थिति !

काशी, मथुरा ही नहीं, प्रत्येक मंदिर मुक्ति के लिए हिंदुओं का सहभाग अत्यावश्यक ! – अधिवक्ता विष्णु जैन

फोंडा, गोवा (सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेनगरी) – एक ओर बहुसंख्यक हिंदुओं को धर्म के आधार पर कोई भी सुविधा नहीं मिलती; इसके विपरीत अल्पसंख्यक होने से अन्य धर्मावलंबियों को ‘अल्पसंख्यक आयोग’ से 3 हजार 200 करोड रुपए से अधिक राशि की सुविधा मिलती है। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यकों के एक वैद्यकीय शिक्षण संस्थान में प्रवेश पाने के लिए हिंदू धर्मांतरण कर प्रवेश ले रहे हैं, इतनी गंभीर स्थिति है। ‘वक्फ बोर्ड’ में केवल 2 अहिन्दू सदस्य लिए, तब तुरंत न्यायालय ने निर्णय दिया कि ‘सरकार ऐसा नहीं कर सकती’। अहिन्दुओं का एक भी प्रार्थनास्थल, श्रद्धास्थान सरकार के नियंत्रण में नहीं है, परंतु प्रत्येक राज्य के विविध कानूनों द्वारा हिंदुओं के मंदिर सरकार के नियंत्रण में हैं। काशी-मथुरा के मंदिरों की मुक्ति की कानूनी लडाई हम लड रहे हैं। परंतु यह पर्याप्त नहीं है, देश के प्रत्येक मंदिर को मुक्त करने की लडाई में हिंदुओं का सहभाग अत्यावश्यक है, ऐसा आवाहन सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने किया।

वे सनातन संस्था द्वारा आयोजित ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ में बोल रहे थे। इस अवसर पर ‘सेव कल्चर सेव भारत फाउंडेशन’ के श्री. उदय माहुरकर, चंडीगढ के लेखक और विचारक श्री. नीरज अत्री, तथा हिंदू जनजागृति समिति के श्री. रमेश शिंदे और सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री. अभय वर्तक उपस्थित थे। इस अवसर पर मान्यवरों के हाथों ‘हिंदू राष्ट्र का हवे ?’ इस मराठी भाषा की ‘ई’ पुस्तक का प्रकाशन किया गया।

पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्त श्री. उदय माहुरकर ने कहा कि, वर्तमान में सोशल मीडिया, ‘ओटीटी’, चित्रपट इनके माध्यम से बडे पैमाने पर सांस्कृतिक आक्रमण हो रहा है। पॉर्नोग्राफी के कारण बलात्कार की संख्या बढ रही है। यह राक्षस मोबाईल के माध्यम से अब घर-घर पहुंच गया है। सनातन संस्कृति, अगली पीढी को बचाने के लिए यह सांस्कृतिक आक्रमण रोकना आवश्यक है। तो चंडीगढ के लेखक और विचारक श्री. नीरज अत्री ने कहा कि, वर्तमान में समाज में पश्चिमी देशों का अंधानुकरण करने में अनेक लोग धन्यता मान रहे हैं। सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए हिंदुओं के सिर पर बैठा पश्चिमी देशों के अंधानुकरण का भूत उतारना आवश्यक है।

इस समय हिंदू जनजागृति समिति के श्री. रमेश शिंदे ने कहा कि, बांग्लादेश में सरकार विरोधी आंदोलनों में हिंदुओं को ही मारा गया। काश्मीर, केरल और बंगाल से हिंदू ही समाप्त होते जा रहे हैं। हाल ही में पहलगाम में भी धर्म पूछकर हिंदुओं की हत्याएं की गईं। प्रत्येक स्थान पर हिंदुओं को ही लक्ष्य किया जा रहा है। इसलिए अब केवल जागृति करते बैठने की अपेक्षा उस पर उपाययोजना करना आवश्यक है। समर्थ रामदास स्वामी के समान आज अपने संत जागृति कर रहे हैं, इसलिए हमें भी इस सनातन राष्ट्र शंखनाद के माध्यम से सनातन राष्ट्र की स्थापना के लिए लडने के लिए सिद्ध होना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *