कटक मारवाड़ी समाज के द्वारा विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा के लिए प्रथम प्रस्तुति बैठक सम्पन

कटक मारवाड़ी समाज के द्वारा कल 18. 05.2025 रविवार को शाम 6 बजे माणिक घोष बजार स्तिथ मारवाड़ी क्लब में २7.6.2025 को आयोजित होने वाली विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा केलिए कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता में प्रथम प्रस्तुति बैठक का आयोजन किया गया |

इस बैठक में सर्व समति से यह निर्णय लिया गया कि कटक मारवाड़ी समाज पवित्र रथ यात्रा पर श्री जगन्नाथ धाम पूरी में एक निशुलक सेवा शिविर का आयोजन करेगा |

इस शिविर के माद्यम से २7.6.2025 पवित्र रथ यात्रा पर सुबह 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक लाखो भक्तो को निशुलक खाना एवं मधुर जल बंटन किया जायेगा | अध्यक्ष संजय शर्मा ने समाज के सभी वर्गो से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा भक्त इस शिविर में उपस्तिथ होकर अपनी सेवा प्रदान करे |

इस बैठक में कटक मारवाड़ी समाज के महासचिव शंकर गुप्ता ने रथ यात्रा शिविर की रूप रेखा पेश की उन्होंने जानकारी दी कि रथ यात्रा के एक दिन पहले २6 .6.2025 को श्री जगन्नाथ धाम पूरी में शाम 6 बजे से भजन कीर्तन का आयोजन किया जायेगा | उसमें सभी भक्तो को मौजद रहने के लिए अनुरोध किया है | २6 .6.2025 दोपहर 3 बजे चौदरी बजार स्तिथ सहीद भवन के सामने से जगन्नाथ धाम पूरी के लिए बस प्रस्थान करेगी | यदि कोई भी भक्त जाने को इच्छुक है वह अपना नाम दर्ज करा सकता है |

इस प्रस्तुति बैठक में देवकी नंदन जोशी , सुरेश बथवाल , दिनेश जोशी , पवन चौदरी , राजकुमार सुल्तानिया , प्रदीप शर्मा , अशोक चौबे , पवन वर्मा , प्रमोद अग्रवाल , संजय अग्रवाल , मनोज शर्मा , ईश्वर शर्मा , पपु संगनिरिया , अमित शर्मा , ( पिंटू ) कमल वसिष्ठ , मनीष शर्मा, किशन शर्मा , प्रेम पारीख, सुभाष केडिया , जोगेंद्र अग्रवाल , अरुण पाटोदिया , सूरज लाधानिया , पदम् भावसिंका , शादीराम शर्मा , सजन वर्मा , संजय पटवारी , राजू चौधरी , रविंद्र अग्रवाल , ओमप्रकाश शर्मा आदि सैकड़ो भक्त उपस्तिथ थे | सभी ने रथ यात्रा शिवर में अपनी सेवा प्रदान करने का आश्वासन दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *