कटक, शहर के केंद्रीय स्थल स्थित श्रीश्याम बाबा मंदिर प्रांगण में एक शीतल पेय जल मशीन का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। उपरोक्त शीतल पेय जल मशीन शहर के विशिष्ट समाजसेवी,परम गौभक्त गोपाल बंसल परिवार द्वारा प्रदान की गयी है।

उल्लेखनीय है कि आजकल श्रीश्याम बाबा मंदिर प्रांगण में आये दिन कुछ छोटे बड़े उत्सवों का आयोजन होता रहता है। उन उत्सवों में श्रीश्याम बाबा भक्तों की बड़ी संख्या उपस्थित रहती है।ऐसे में वहां शीतल पेय जल मशीन की मौजूदगी बड़ी कारगर साबित होगी, भक्तों को भयंकर गर्मी में शीतल पेय जल की उपलब्धता हर समय बनी रहेगी।
उपरोक्त शीतल पेय जल मशीन के उद्घाटन समारोह में शहर की अनेक नामी-गिरामी हस्तियां शामिल हुईं। इनमें प्रमुख हैं परम गौभक्त नथमल चनानी ,मंगराजपुर गौशाला के प्रेसिडेंट पद्म कुमार भावसिंका,ट्रस्टी पवन कुमार गुप्ता।
यूपिएमएस के सुरेश कमानी,पवन कुमार जाजोदिया,बबली बथवाल,राज कुमार चौधरी,राज कुमार सुल्तानिया, भजन गायक पप्पू सांगानेरिया , श्याम बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी पवन चौधरी ।
इनके अलावा मौजूद रहे पत्रकार नन्द किशोर जोशी, हनुमान मित्र मंडल के अशोक सुल्तानिया, अनिल अग्रवाल, रमाकांत खंडेलवाल, ललित पाटोदिया, श्याम बाबा भक्त प्रेम पारिक, कैलाश पारिक । राष्ट्रीय विचार मंच के कोषाध्यक्ष जोगिंदर अग्रवाल, समाजसेवी विजय कृष्ण जालान,ओम प्रकाश शर्मा।
उद्घाटन समारोह में गोपाल बंसल उनके सुपुत्र सैंकि बंसल ने सभी आगुंतुकों का स्वागत किया। समारोह पश्चात सभी श्याम भक्तों को जलपान कराया गया।सभी ने गोपाल बंसल परिवार की सराहना की।