भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी मार्च ५ से राज्य के पूरे हिस्सों में गर्मी बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। इसके पहले यानि ५ मार्च से पहले राज्य के अनेक हिस्सों में हल्की बारिश के संकेत दिखाई दे रहे हैं।
५ मार्च के पश्चात आसमान साफ रहेगा, हल्की बारिश की संभावना नहीं है। वैसे आज से तटीय इलाकों में तापमान में वृद्धि होगी। आगामी ३ मार्च को भुवनेश्वर -कटक की सर्वाधिक तापमान ३८ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगी।