भुवनेश्वर,कल राज्य के अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश हुई थी। विशेषकर दक्षिण ओडिशा तथा पश्चिम ओडिशा के अनेक हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी।आज भी दक्षिण ओडिशा, पश्चिम ओडिशा के अनेक हिस्सों में हल्की बारिश के संकेत दिखाई दे रहे हैं।
राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी २ मार्च से मौसम में बदलाव होने की संभावना दिखाई दे रही है। मौसम विभाग का आकलन है कि आगामी २ मार्च से राज्य में तापमान में बढ़ोतरी देखी जायेगी।