टिविएस एक्सक्लूसिव आउटलेट कटक में उद्घाटित

कटक,भारत प्रसिद्ध दोपहिया वाहनों के निर्माता टिविएस कंपनी का एक्सक्लूसिव आउटलेट ऐतिहासिक नगरी कटक में उद्घाटित होगया है।टिविएस कंपनी का एक ही दिन में दो रिटेल आउटलेट कटक नगर में उद्घाटित हुआ है।

प्रथम शोरुम स्थानीय जुडिशियल एकाडेमी के निकट सिडिए सेक्टर नं एक में उद्घाटन हुआ।दूसरा शोरुम त्रिसुलिया चौराहे के निकट उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में सम्मानित अतिथि रहे टिविएस मोटर कंपनी लिमिटेड के रिजिओनल मेनेजर सेल्स अजय गुप्ता। उन्होंने ही भव्य रिटेल शोरुमों का उद्घाटन किया।

टिविएस मोटर कंपनी लिमिटेड के आरएम (सर्विस)समीर कुमार सिंह,एएम सेल्स दीपक कुमार महापात्र,,एएम सर्विस शुभदीप गांगुली की गौरवशाली उपस्थिति उपरोक्त दोनों उद्घाटन समारोह में रही।

प्राचीन, वाणिज्यिक नगरी कटक के स्वस्तिक टिविएस रिटेल शोरुमों के मुखिया मदनलाल कावटिया , उनके दोनों सुपुत्र उद्यमी परमेश्वर कावटिया , उद्यमी दिनेश कावटिया के साथ साथ कावटिया परिवार के अन्य लोगों की मौजूदगी रही।

इन दोनों शोरुमों की खास बात यह है कि यहां भारत के सुप्रसिद्ध, लोकप्रिय ब्रांड टिविएस कंपनी के समस्त दोपहिया वाहनों की उपलब्धता रहेगी। कंपनी के पदाधिकारी अजय गुप्ता ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि टिविएस कंपनी हमेशा अपने ग्राहकों का ख्याल रखती है, कंपनी के प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता भारत में वर्षों से चली आ रही है। ग्राहकों की छोटी बड़ी सारी जरूरतें यहां के शोरूम पूरा करेंगे।

उपरोक्त जानदार, शानदार शोरुम उद्घाटन समारोह में कटक शहर के तमाम जाने माने चेहरे, समाजसेवियों, व्यापारियों, उद्योगपतियों की गरिमामय उपस्थिति देखने को मिली। मेजबान कावटिया परिवार ने सभी अतिथियों का तहेदिल से स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *