कटक,आज से ऐतिहासिक नगरी कटक में एक प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ है।यह शिविर २१ जनवरी,२०२६ तक चलेगा। उपरोक्त मुफ्त चिकित्सा शिविर सुबह ९ से दोपहर साढ़े १२ बजे तक चलेगा एवं संध्या समय ४ बजे से संध्या ७ बजे तक चलेगा।
यहां कमर दर्द,पीठ दर्द,साइटिका, माइग्रेन, गैस्ट्रिक,थायरोड,पेट के विभिन्न रोग,अपच,नींद में खलल, बदहजमी, गठिया इत्यादि का मुफ्त इलाज किया जाता है।
यहां आयोजित चिकित्सा शिविर में आयोजक हैं भंवर लाल गोदारा, मोहन लाल भादु, प्रकाश मूंड, राजेन्द्र बेनीवाल,धीरज देवासी,भरत सिंह जोधा, भगतराम चौधरी,राजु भाई देवासी ।

