
कटक,आज तुलसीपुर स्थित जेबिएस गार्डन में श्रीमद्भागवत का दूसरा दिन है।आज दिवस पर बड़ा सुन्दर प्रसंग है श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में।आज कथा में परीक्षित का जन्म है। इसके साथ ही श्रीशुकदेवजी का शुभागमन भी है।

श्री ध्रुव चरित्र की बडी मार्मिक, सुंदर व्याख्या भी आज कथा में होने वाली है।सारे भक्तों को बड़ा ही आनन्द आने वाला है आज कथा में।
जेबिएस गार्डन में कथा स्थल बड़ा ही क़रीने से सजाया गया है।कथा स्थल की सुंदरता, भव्यता सभी भक्तों का मन मोह लेती है।एक तो श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आकर्षण,उपर से कथा स्थल की सजावट ऐसी की सोने में सुहागा।
श्रीमद्भागवत महापुराण की जय हो

