कटक मारवाड़ी समाज एवं मारवाड़ी युवा मंच कटक विकास के द्वारा आयोजित 7 दिवसीय शिविर में 128 लोगों ने 678 बार ट्रीटमेंट लिया ।
मरीजों को घुटने का दर्द, साइटिका, गर्दन दर्द, कमर,सिर,जोड़ों का दर्द, हाथ पैर सुन होना, थायरॉयड, हड्डियों के दर्द से राहत मिली।
इलाज से लाभ पाने वाले मरीजों ने आयोजन समिति का आभार जताया । उन्होंने भविष्य में ऐसे आयोजन करने की मांग की। समापन समारोह में देवेंद्र सिंह व उनकी पूरी टीम ने संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी से पुरानी बीमारी को नेचुरल थेरेपी से ठीक कर सकते हैं नियमित करने से और आयोजन समिति का आभार जताया।
आयोजन कमेटी ने डॉ राम मनोहर लोहिया आरोग्य जीवन संस्थान हनुमानगढ़ राजस्थान से हमारे बीच सेवा करने आए डॉ. कैलाश सारण ,थैरेपिस्ट महेंद्र कुमार जी को सम्मानित किया समापन समारोह में उपस्थित कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष संजय शर्मा , मारवाड़ी युवा मंच कटक विकास के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण टेबरीवाल , विजय अग्रवाल,जी उपस्थित सदस्य देवकीनंदन जोशी अशोक चौबे , किशन शर्मा, नंदकिशोर जोशी , रश्मि मित्तल , पिंकी मोड़ा , मिश्री मित्तल बजरंग चिमनका, किशोर आचार्य, उमेश सिकरिया, राजेश अग्रवाल, मनोज शर्मा , प्रीतम हलवासिया,पवन अग्रवाल, राजेश शर्मा, विनीता अग्रवाल , पवन सैन,अमित शर्मा, जयप्रकाश सैन, प्रेम पारीक , पवन चौधरी ,जोगेंद्र अग्रवाल , राजेश कमानी, पिंकी मोडा ,ईश्वर शर्मा, एवं अनेक सदस्यगण , उपस्थित रहे दोनों सामाजिक संस्थाओं ने ऐसा आश्वासन दिया कि ऐसे आयोजन जनहित के लिए आगे भी कराते रहेंगे और लोगों की जन भावना को देखते हुए ऐसे आयोजन होने चाहिए।

