GOOD NEWS : मां समलेश्वरी मंदिर में यज्ञ में ॐ की आकृति

डेस्क : पश्चिम उड़ीसा की अधिष्ठात्री देवी मां समलेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि महा समारोह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कोरोना महामारी के संक्रमित बढ़ते लहर को देखते हुए राज्य सरकार व जिला प्रशासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए भक्तों को भीड़ ना करने की हिदायत मंदिर कमेटी ने दी है।

आज मंदिर के यज्ञ कार्यक्रम में संपन्न होने के दौरान मां समलेश्वरी ने ॐ की आकृति से प्रकट होकर बरगढ़ वासियों को आशीर्वाद दिया। मंदिर समिति का कहना है कि स्वच्छ वातावरण, स्वच्छ वायु, निर्मल मन से ही पूजा में मां खुश होकर प्रकट होती है एवं सभी के ऊपर अपनी कृपा बरसाती हैं। जिसका सौभाग्य बरगढ़ वासियों को आज इस पूजा के दौरान मिला है। बरगढ़ से किशन अग्रवाल की रिपोर्ट