कुंभमेले वापसियों को 14 दिन संगरोध, ओडिशा वापस आनेपर आरटी- पीसीआर परीक्षा जरूरी

LATEST OFFER AT AMAZON CLICK HERE
भुवनेश्वर, हरिद्वार कुंभमेले में गये तीर्थयात्रियों द्वारा ,गंगा में डुबकी लगाने वालों द्वारा कोरोना काफी फैला है देश भर में.ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर कुंभमेले के आयोजन कर्ताओं ने कुंभमेले की समय के पहले समाप्ति की घोषणा करदी है.
अब कुंभमेले में बचे समय में डुबकी, स्नान केवल प्रतीकात्मक ही होगा. जनता के जाने की मनाही है.
ऐसे में हरिद्वार के कुंभमेले से फैले कोरोना के चलते ओडिशा सरकार ने निर्णय लिया है कि ओडिशा वापसियों की यहाँ प्रवेश पर ही आरटी-पीसीआर टेस्ट होगी ,तत्पश्चात सभी को 14 दिनों तक संगरोध में रहना होगा.