भारत कोरोना समाचार, 2 लाख के पास कोरोना संक्रमण रोज

कोरोना से मौत 1000 पार

नयीदिल्ली, भारत में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है.2 लाख के पास दैनिक संक्रमण आँकडा आगया है,यह विश्व में सर्वाधिक है.

इसके अलावा हररोज आजकल कोरोना संक्रमण जनित मौत 1000 पार जाने लगी है देश में.

महाराष्ट्र और हरियाणा में अधिक शिशु कोरोना संक्रमण के शिकार होरहे हैं.महाराष्ट्र की राह पर चल पडा है उत्तर प्रदेश ,यूपी में दैनिक संक्रमण 20 हजार पार चला गया है.यहाँ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी,पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोरोना की चपेट में आगये हैं.

कोरोना संक्रमण की तादाद बढने के कारण इलाहाबाद हाइकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि लोकडाउन लगाने पर विचार करें.

गुजरात में अत्यधिक कोरोना संक्रमण होते हुए भी ,कोरोना जनित मौत का आँकडा कम दिखाया जारहा है ,इसे लेकर आम जनता में संशय पैदा होरहा है और वहाँ की स्थानीय मीडिया में तरह तरह की बातें छप रही हैं,दिखाई जारही हैं.

कुछ कोरोना विशेषज्ञों की राय है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा भयानक नहीं है,लेकिन सावधानी की जरूरत ज्यादा है.

You may have missed