अहिंसा के जुलूस में हिंसा : पूरी में बीजेडी नेताओं में रेलवे स्टेशन पर हुई मारपीट

पुरी : आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 100 साल पुराने होली आगमन को याद करते हुए भव्य जुलूस सद्भावना जुलूस निकाली गई . इस जुलूस में सांसद पिनाकी मिश्र, शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व पुरी के पूर्व विधायक महेश्वर मोहंती, मौजूदा भाजपा विधायक जयंत कुमार सड़ंगी, बीजू जनता दल के चर्चित चेहरा युवा नेता शुभाशीष खुं टिया, सब्यसाची महापात्र ,कृष्ण चंद्र प्रतिहारी उपस्थित रहे थे. जुलूस में शामिल हुए रेलवे स्टेशन पुरी के मुख्य रास्तेके मुख्य रास्ता इसी बीच नारेबाजी के समय बीजू जनता दल के दो गुटों में आपसी झड़प हो गई .
मौके पर उपस्थित मंत्री समीर दास दोनों पक्षों को अलग किया मंत्री समीर दास ने कहा है कुछ स्लोगन को लेकर झड़प हुई थी. स्थिति नियंत्रण में है बीजू जनता दल के जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक महेश्वर मोहंती ने कहा है मारपीट हमारे नजर में नहीं है फिर भी स्थिति को हम निरीक्षण कर रहे हैं . लेकिन गांधीजी के अहिंसा वाले इस जुलूस में हिंसा वास्तविक आज चर्चा का केंद्र रहा.
You must be logged in to post a comment.