अब सरकारी स्कूल के बच्चों की होगी बल्ले बल्ले

मिलेगा 15% मेडिकल, इंजीनियरिंग पढाई में आरक्षण
भुवनेश्वर, ओडिशा सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में पढाई के स्तर को उँचा उठाने के लिए यह ऐतिहासिक कदम उठाया है.
ओडिशा सरकार के इस साहसिक और ऐतिहासिक कदम से स्थानीय ओडिया भाषा को बहुत बढावा मिलेगा.ओडिया समेत हिंदी भाषी स्कूलों के बच्चों को भी मेडिकल पढने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. शर्त केवल एक ही है स्कूल सरकारी होनी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि अभी तक अंग्रेजी माध्यम से पास हुए स्कूली बच्चे ज्यादातर सीट दखल कर लेते थे ,अब ओडिया, हिंदी माध्यम स्कूलों के बच्चों को मेडिकल पढने के लिए आरक्षण मिलेगा. सरकार के इस कदम से भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहन मिलेगा.