112 डायल करें,ओडिशा में जरुरी सेवा पायें

भुवनेश्वर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वीडियोकोंफ्रेंश के जरिये 112 डायल सेवा की शुरुआत की है.इसके तहत जरूरी सेवा पूरे ओडिशा में 112 डायल द्वारा मिल सकेगी.
उल्लेखनीय है कि पुलिस, दमकल, एंबुलेंस सेवा आपके पास 112 डायल करने पर सहजता संग मिल सकेगी.इसके अलावा पहले वाले 100,101 और 108 भी कार्यवाही में रहेंगे.
You must be logged in to post a comment.