अन्नपूर्णा गौशाला ने किया डोक्टर किशन लाल भरतीया का सम्मान

भरतीया जी एक और गौखाद्द भंडार गौशाला में बनवायेंगे

कटक,जगतपुर स्थित अन्नपूर्णा गौशाला संचालन समिति की तरफ से आज डोक्टर किशन लाल भरतीया का उनके महानदी विहार निवास स्थान पर पहुंच कर सम्मान किया गया.

अन्नपूर्णा गौशाला संचालन समिति की तरफ से उक्त सम्मान समारोह में हिस्सा लिये सभापति श्याम सुंदर गुप्ता, सलाहकार सत्यनारायण भरालेवाला, वर्किंग प्रेसिडेंट नन्द किशोर जोशी, सचिव सुशील कुमार सीकरीया, सहसचिव संजय कुमार अग्रवाल.

संचालन समिति ने डोक्टर किशन लाल भरतीया को उनके श्रीजगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय के सिंडिकेट मेंबर चयनित होने के कारण किया.

डोक्टर किशन लाल भरतीया ने अपनी तरफ से अन्नपूर्णा गौशाला परिसर में एक और गौखाद्द भंडार के निर्माण की घोषणा की. इसके लिए गौशाला संचालन समिति ने डोक्टर भरतीया को धन्यवाद ज्ञापन किया. उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी गौशाला परिसर में एक गौखाद्द भंडार डोक्टर किशन लाल भरतीया की तरफ से बनवाया गया है.

गौरतलब है कि अभी गौशाला परिसर में 260 गौधन हैं तथा उनके खाद्द भंडार के लिए जगह की कमी महसूस की जारहीथी. अब गौखाद्द भंडारण की समस्या दूर होजायेगी.

You may have missed