थाने में घुसकर पुलिस को ठोके तोडाफोडी की

बइंडा (ओडिशा),जायदाद को लेकर भयंकर संग्राम हुआ दो गुटों में.यहाँ के किशोरनगर थाने में फरियादी के साथ एक समूह घुसा थाने में,पहले वे पूछे कि हमारी एफआईआर पर एक्शन क्यों नहीं हुआ अभी तक.
फरियादी को पुलिस ने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया. पुलिस संग कहासुनी हुई,उत्तेजित लोगों ने आव देखा न ताव ,पहले तो थाने में तोडाफोडी की ,फिर उपस्थित पुलिसकर्मियों की पीटायी कर दी.
पहले पुलिस पिटाई खायी,फिर एक्शन में आयी ,फरियादियों की पीटायी की और उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट चालान कर दिया गया.