डोक्टर किशन भरतीया को सम्मानित करने संस्थाएं उमडीं

कटक,डोक्टर किशन लाल भरतीया पुरी स्थित श्रीजगन्नाथ संसकृत विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य मनोनीत होने की खुशी में सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं में जैसे होड लगी ,उन्हें संबर्धित करने के लिए.

संबर्धना का प्रारंभ हुआ कटक की तीनों गौशालाओं से जैसे मंगराजपुर गौशाला, अन्नपूर्णा गौशाला, श्रीगोपाल कृष्ण गौशाला से.तत्पश्चात कटक मारवाड़ी समाज,उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक ,मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा ,मारवाड़ी युवा मंच श्रीष्टि शाखा.

बोलबम चैरिटेबल ट्रस्ट, मारवाड़ी क्लब,मारवाड़ी महिला समिति, विप्र फांउडेशन, परशुराम परिवार, मंच,कटक तेरापंथ समाज,क्रांति ओडिशा डिजिटल न्यूज,क्रांति ओडिशा वेब टीवी ,सिडिए मारवाड़ी मित्र मंडल इत्यादि अनेक संस्थाओं की तरफ से डोक्टर किशन लाल भरतीया जी को शाल ओढाकर, फूल मालाएं पहना कर तथा गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया.

सम्मान समारोह की अंतिम कडी में डोक्टर किशन लाल भरतीया ने उपस्थिति सभी लोगों, युवाओं ,महिलाओं का बडी संख्या में आकर उन्हें सम्मानित करने के लिए आभार प्रकट किया.

सभागृह में उपस्थित प्रमुख लोगों में थे देवकीनंदन जोशी, सत्यनारायण अग्रवाल, मोहन लाल सिंघी,श्याम सुंदर पोद्दार, नन्द किशोर जोशी, दिनेश जोशी, किशन कुमार मोदी, हेमंत अग्रवाल, सुरेश भरालेवाला, सुरेश कमानी, श्याम सुंदर गुप्ता, सत्यनारायण भरालेवाला, रमेश बंसल,सज्जन कुमार अग्रवाल, पवन कुमार धानुका.

इनके अलावा विश्व हिंदू परिषद के आनंद जी पांडे,चंडी प्रसाद चौबे,विजय कमानी,संजय कुमार अग्रवाल, रवि गोयनका, शंभु अग्रवाल .

महिला समिति से थीं उषा लाडसरीया, रमा बजाज,रिंकी अग्रवाल, रश्मि मित्तल, संतोषी चौधरी.