लायंस क्लब ऑफ कटक वेलवेट का निशुल्क मेगा हेल्थ चेक अप कैंप

कटक : लायंस क्लब ऑफ कटक वेलवेट ने वर्तमान समय की परिस्थितियों को देखते हुए निशुल्क मेगा हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन दिनांक 7 मार्च 2021 को कटक स्थित मानिक घोष बाजार मारवाड़ी क्लब में बहुत ही सुचारू रूप से मनाया।
कोरोना की वजह से जो आम लोगों को दूसरी अन्य शारीरिक पीड़ा से ग्रसित हो रहे थे उनका सही तरीके से चेकअप हॉस्पिटलों में नहीं हो पा रहा था इस वजह से वेलवेट के मेंबरों ने यह कदम उठाया और 120 से ज्यादा मरीजों को इससे लाभान्वित किया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन लायंस क्लब कटक के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रफुल्ल सामल जी ने किया एवं उसी समय बिडीजी लायन गौरीशंकर अग्रवाल, लायन सुनील मुरारका, लायन संजय संतु का, लायन सुभाष केडिया ,लायन शरद चंद्र प्रधान लायन विजय खंडेलवाल , वरिष्ठ समाजसेवी नथमल चनानी, लायन अशोक साबू लायन विश्वनाथ धानुका, कैलाश अग्रवाल, अनूप उदेशी राजकुमार अग्रवाल एवं अन्य महानुभावों ने इस कार्यक्रम में प्रस्तुत रहकर सारे वेलवेट मेंबर को प्रोत्साहित किया और सभी डॉक्टर एवं टेक्नीशियन की टीम को सम्मानित किया।
जीवन रेखा हेल्थ केयर रिसर्च सेंटर ने इसमें उनका सहयोग किया और डॉक्टरों की टीम को आमंत्रित किया।
इसमें श्रीमान रुपेश भाई दोषी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जिसमें मेडिसिन डिपार्टमेंट से डॉक्टर पी सी सामल ,डेंटल डिपार्टमेंट से लोपामुद्रा मिश्रा, गायनेक डिपार्टमेंट से डॉक्टर स्वाति मल्लिक, न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट से डॉक्टर रितेश भूत , साइकेट्रिक डिपार्टमेंट से डॉक्टर लगना जीत दास, फिजियो थेरेपी डिपार्टमेंट से डॉक्टर इतिश्री केके गिरी एवं फ्री आई चेक अप जेपीएम रोटरी आई हॉस्पिटल के द्वारा किया गया और शुगर टेस्ट और ब्लड ग्रुपिंग जीवन रेखा हॉस्पिटल वालों की टीम ने बहुत ही सुचारू तरीके से किया। इस कार्यक्रम का संचालन वेलवेट की अध्यक्षा लायन भक्ति उदेशी के नेतृत्व में हुआ। सचिव लायन संजुक्ता गोयंका एवं ट्रेजर लायन संगीता साह ने आमंत्रित सभी लोगों का सम्मान किया। लायन रत्ना कंदोई लायन संगीता साह, लायन किरण महेश्वरी, लायन सुनीता गुप्ता, लायन सुनीता छापोलिया , लायन रेनू लुंडिया, लायन अरुणा मोदी, लायन मंजू अग्रवाल, लायन सुधा अग्रवाल, लायन कल्पना ठक्कर एवं लाइन किरण सराओगी ने अपनी तरफ से वित्तीय सेवा प्रदान की। लायन रीमा केडिया ने सभी मरीजों के लिए ग्लूकोस की व्यवस्था की।
लायन मधु बागरोदिया एवं लायन संगीता पोद्दार एवं लायन सुनीता साहबु ने कोरोना की गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए सभी के लिए मास्क, सैनिटाइजर और ग्लउज की व्यवस्था की। पूरे कार्यक्रम का निर्देशन लायन नीलम शाह लायन संगीता करनानी एवं लायन नवीना अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सुचारू ढंग से चलाने के लिए लायन स्नेह पच्चीसिया, लायन दीपा कंदोई, लायन कुसुम खंडेलवाल, लायन ज्योति छापोलिया, लायन लक्ष्मी कंदोई
ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लायंस क्लब ऑफ कटक वेलवेट सदा सर्वदा समाज सेवा के लिए तत्पर रहता है और समाज की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने इस तरह से सेवा कार्य का आयोजन करता रहता है
You must be logged in to post a comment.