अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रक्तदान प्रकल्प जारी

कटक : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रक्तदान प्रकल्प के अंतर्गत जनवरी 22 से फरवरी 10 तक – दूसरे चरण का रक्तदान अभियान करवाया जा रहा है। देश की विभिन्न शाखाओं में इसमें अब तक 1050 से अधिक यूनिट रक्त संचित करवाया गया है।
सबके मन में इसके प्रति सचेतनता लाने हेतु, सम्मेलन की राष्ट्रीय रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान प्रकल्प प्रमुख संध्या अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर एक वेबीनार का आयोजन कल 3 फरवरी को किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में गणेश वंदना, संस्था की प्रार्थना एवं रक्तदान पर स्वरचित गीत प्रस्तुत किया, कटक की कोकिलकंठा अनुराधा मोदी ने। मुख्य अतिथि थीं – दिल्ली से पद्मश्री शीला झुनझुनवाला, जो कि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की वर्ष 92-94 की राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुकी हैं। कर्नल सरत् महापात्रो, जिन्होंने 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध ,1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार एवं 1999 कारगिल युद्ध में जिनकी प्रत्यक्ष भागीदारी थी, ऐसे वीर पुरुष के अनुभव भरे शब्दों से सभी प्रभावित हुए। उन्होंने यह संदेश दिया कि जिस तरह युद्ध में वीर जवान देश के लिए अपना रक्त बहाते हैं उसी तरह अच्छे नागरिकों का कर्तव्य है, कि समाजहित एवं देशहित के लिए ज़रूरतमंदों के लिए समय-समय पर अपना रक्तदान करें।
अनिल कुमार जाजोदिया वाराणसी से वेबिनार में जुड़े । वे एक प्रेरक वक्ता, कुशल प्रशिक्षक हैं, जिन्होंने 1200 से अधिक कार्यक्रमों में, प्रमुख वक्ता के रूप में प्रशिक्षण दिया है। इस वेबिनार मैं उन्होंने पी.पी.टी. के द्वारा रक्तदान के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया।उनके अनुभवयुक्त भाषण से बहनों को रक्तदान के विषय में बहुत कुछ सीखने मिला।
अब.भा.मा.म.स.की राष्ट्रीय अध्यक्षा शारदा लखोटिया; राष्ट्रीय सचिव रेखा लखोटिया; निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्षा उषा किरण, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, राष्ट्रीय संपादिका; राष्ट्रीय प्रकल्प प्रमुख; राष्ट्रीय अंचल प्रमुख सभी की गरिमामई उपस्थिति थी । सभी प्रदेशों की अध्यक्षाएं, प्रकल्प प्रमुख एवं समिति की लगभग 175 सदस्याएं कार्यक्रम में शामिल थीं।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण था दो मिनट के विडियो, जो कि सदस्याओं ने रक्तदान की सत्य घटनाओं पर आधारित थीं। उल्लेखनीय था कि कोई थैलेसीमिया से पीड़ित 12 वर्ष की लड़की को गोद लिया है और हर बार रक्तदान कर दे करके उनका जीवन बचा रहे हैं तो कहीं नवविवाहित जोड़ा रक्तदान किया है तो वहीं पर सालगिरह के दिन स्वयं अपने मित्रों के साथ जाकर के रक्त दान करवाए हैं इस तरह की घटनाएं ,उपस्थित सभी के मनों में रक्तदान के प्रति नवसंचार किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा-पूर्व रा.उपाध्यक्ष महाराष्ट्र से कुमकुमजी; रा.उत्तरांचल प्रमुख श्रीमती अंजू ; झारखंड प्रांतीय अध्यक्ष रेनू दुदानी; गिरिडीह से श्रीमती तूलिका; कटक रक्तदान, नेत्रदान प्रमुख रितु मोडा।
You must be logged in to post a comment.