92 देशों ने भारत से टीका माँगा भूटान, मालदीव, नेपाल, बंगलादेश भारतीय टीका पहुंचा

92 देशों ने भारत से टीका माँगा
भूटान, मालदीव, नेपाल, बंगलादेश भारतीय टीका पहुंचा

नयीदिल्ली, भारत में उत्पादित कोविद टीकों की सारी दुनिया में माँग है.इसबीच भारत ने 4 पडोसियों को कोविद टीका पहुंचा भी दिया है विशेष विमानों द्वारा .

सबसे पहले टीके विशेष विमान द्वारा भेजे गये भूटान, मालदीव. तत्पश्चात भारत ने विशेष विमान द्वारा टीके भेजे बंगलादेश और श्रीलंका. अब मियांमार भेजे जायेंगे.

अभी तक 92 देशों ने दुनिया भर से टीकों की माँग रखी है भारत के पास.ब्राजील ने तो भारतीय टीकों के लिए एक विशेष विमान भारत भेज भी दिया है ः

जय हो भारत माता की .सारी दुनिया में यशोवर्धन भारत का होरहा है.चीन के कोविद टीकों की दुनिया में एकाध देश को छोडकर कोई खास माँग भी नहीं है.

You may have missed