1. मेष- आज कोई भी काम कल के लिए नहीं डालना चाहिए. काम नहीं बन रहा है तो वरिष्ठजनों की सलाह से आगे बढ़ें. कारोबारियों को बड़ा स्टॉक डंप करने से पहले काफी सोच समझकर निर्णय करना चाहिए. अनाज के व्यापारी अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे, लेकिन हिसाब किताब में पारदर्शिता रखनी होगी.
  2. वृष- आज के दिन किसी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं तो सफलता मिलने की संभावना है. तो वहीं जो लोग चिंतित चल रहे हैं वह अपनी बातों को साझा कर सकते हैं. हाल ही में नई नौकरी ज्वाइन की है तो अपनी ओर से कोई भी लापरवाही न बरतें. बर्तन के व्यापारियों को अच्छा लाभ मिलेगा.
  3. मिथुन- आज के दिन कामकाज के चलते पूरे दिन भागादौड़ी करनी पड़ सकती है. तनाव न लें. पेंडिंग कार्यों को जल्द पूरा करने की योजना बनाएं. कार्यस्थल पर सिर्फ उन्हीं कामों के लिए हामी भरें, जिन्हें आप समय रहते बगैर गलती के पूरा कर सकते हैं. पार्टनरशिप में चल रहा कारोबार अच्छी प्रगति देगा.
  4. कर्क- आज सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभानी पड़ सकती है. कार्यस्थल पर महिला सहयोगियों का सम्मान करें, ध्यान रखें उनसे किसी भी मुद्दे पर व्यर्थ की बहस आपके लिए ही नुक़सानदेह होगी. बॉस की बातों को लेकर मन में नाराजगी आ सकती है फिर भी धैर्य रखकर काम करें. खुदरा कारोबारी सामान की आपूर्ति नहीं कर पाने से भी परेशान रह सकते हैं.
  5. सिंह- आज का दिन आर्थिक दृष्टि से बहुत उत्तम है. अपने मन में सीखने की ललक बनाए रखें. खेल से जुड़े लोगों को नई राह मिलेगी. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो प्रयास बढ़ाने होंगे, साथी ध्यान रखें कि आपके प्रतिस्पर्धी किस दिशा में काम कर रहे हैं. हार्डवेयर के कारोबारी मुनाफे के लिए सजग रहें.
  6. कन्या- आज के दिन छोटी-छोटी गलतियों की समीक्षा करें. अगर किसी कारणवश कोई जरूरी काम नहीं बन पा रहा है तो मन में कुंठा को जन्म लेने दें. ऑफिस की ओर से जरूरी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. पार्टनरशिप में कारोबार कर रहे हैं तो साझेदार के साथ रिश्ते को मजबूत बनाएं.
  7. तुला- आज महत्वपूर्ण कार्य पूरे होने से मन प्रसन्न रहेगा. कार्यक्षेत्र में व्यस्तता रहेगी, लेकिन सभी जरूरी काम पूरे कर सकेंगे. कार्यस्थल पर चीजों को तेजी से निपटाने के लिए नए तरीके खोजने पड़ सकते हैं. सहकारी मिल के साथ स्नेह का व्यवहार रखते हुए एकजुटता बनाए रखें. कारोबारियों को पार्टनरशिप के लिए ऑफर आ सकता है.
  8. वृश्चिक- आज कितनी बड़ी समस्या हो आप उसे सुलझा पाने में सफल रहेंगे, इसलिए तनाव न लें. बस प्लानिंग के साथ काम करें. शोध कार्यों से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिलने की संभावना है. रुके हुए काम एक बार फिर से शुरू हो सकते हैं. कारोबारियों को व्यापार के विस्तार के बारे में सोचना चाहिए.
  9. धनु- आज के दिन गंभीर विषयों को समझने का प्रयास करिए, किसी भी मामले में सलाह देने से पहले उसके सभी पहलुओं पर विचार करें. सहकर्मियों के साथ कम्युनिकेशन गैप प्रदर्शन पर असर डाल सकता है. कारोबारियों को नुकसान होने की आशंका है, इसलिए कागजी कार्यवाही या स्टॉक संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करके रखें.
  10. मकर – आज के दिन कोई कार्य मन मुताबिक न हो रहा हो तो रुक जाना बेहतर होगा. ऑफिशियल काम काज का तनाव बढ़ रहा है तो धैर्य न खाएं, जल्द ही सफलता मिलेगी. कारोबारियों को सभी महत्वपूर्ण कागज संभाल कर रखने होंगे, जल्द ही जांच शुरू हो सकती है तब यह काम आएंगे. विद्यार्थी अति आत्मविश्वास में आकर अपना परिणाम खराब कर सकते हैं.
  11. कुम्भ- आज कामकाज को समय पर पूरा करने में किसी भी प्रकार की आनाकानी न करें. घर की बातों को ऑफिस में किसी से शेयर न करें अन्यथा हास्य का पात्र बनना पड़ेगा. बड़े व्यापारियों को अच्छा लाभ होगा.
  12. मीन- आज यदि कोई बुरा करता है तो नाराज न हों, अपनी कमी को दूर करने की कोशिश करें. ऑफिस में कामकाज का बोझ बढ़ रहा है, इसके चलते देर तक बैठना पड़ सकता है. कामकाज का तनाव शारीरिक तौर पर सुस्ती और थकावट महसूस कर आएगा.

You may have missed