केंद्रीय आयुष मंत्री की कार दुर्घटनाग्रस्त : मंत्री श्रीपद नाइक घायल ; पत्नी विजया का निधन

सोमवार को केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक सड़क हादसे में घायल हो गए, पत्नी की दुर्घटना में मौत हो गयी है. ये हादसा कर्नाटक के अंकोला में हुआ. बेहतर इलाज के लिए उन्हें गोवा भेजा जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के सीएम से बात करके इलाज के लिए हर इंतजाम करने के लिए कहा है. इलाज के बाद श्रीपद नाइक की हालत स्थिर बताई जा रही है और वह सचेत अवस्था में हैं. लेकिन गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि श्रीपद नाइक की कार में छह लोग सवार थे.