श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार : दूसरे दिन भक्तों की संख्या कमी, हुंडी आय भी कमी

पुरी (क्रांति ओडिशा न्यूज), कल दूसरे दिन में जगन्नाथ मंदिर में बहुत कम भक्त ही पहुंच पाये ठाकुर दर्शन हेतु. भक्तों की कम संख्या होने का सबसे बडा कारण है कि ठाकुर दर्शन हेतु कोविद बंदिशें.
बाहर से आये अनेक भक्तों के मनमें जगन्नाथ दर्शन की अभिलाषा होते हुए भी वे दर्शन से वंचित रहे ,कोविद बंदिशों की वजह से.फलस्वरूप मंदिर स्थित हुंडी की आय में भी कमी देखी गयी.कोविद बंदिश भगवान और भक्तों के बीच में जैसै दीवार बन गयी.
उल्लेखनीय है कि परसों सुबह से बैरिकेडिंग में लंबी लाइन लगी थी भक्तों की ,वहीं कल बैरिकेडिंग खाली खाली लग रहाथा सुबह से ही.भक्त भी परसों 4 हजार गये मंदिर परिसर में जगन्नाथ दर्शन करने हेतु, वहीं कल ढाइ हजार ही पहुंचे दर्शन हेतु.