श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार  : जगन्नाथ दर्शन श्रीमंदिर में प्रारंभ

पुरी (क्रांति ओडिशा न्यूज) , 9 महीनों के लंबे इंतजार के बाद जगन्नाथजी ने भक्तों को दर्शन दिये अपने श्रीमंदिर में कल.कल जैसे ही श्रीमंदिर का दरवाजा भक्तों के लिए खुला सुबह 8 बजे ,तैसे ही भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली.

कल अनेक भक्तों के पास 96 घंटे के पहले वाली कोविद नेगेटिव सार्टिफिकेट नहीं होनेके कारण भक्त दर्शन से वंचित भी रहगये.कुल 4000 भक्तों ने कल जगन्नाथ दर्शन किये मंदिर में अंदर जाकर.

You may have missed