ओडिशा मौसम समाचार : अनेक जिलों में 3 दिन घना कोहरा कलेक्टर, एसपी को सतर्कता आदेश

भुवनेश्वर, आज से लगातार तीन दिन तक राज्य में घना कोहरा छाये रहने का मौसम विभाग ने आकलन किया है.आज अनुगुल, सोनपुर, बौध,जगतसिंहपुर, कंधमाल और भद्रक में सुबह सुबह घना कोहरा छाया रहा.
कल सुबह कटक, जाजपुर, भद्रक, केंद्रापाड़ा, कंधमाल, जगतसिंहपुर में घना कोहरा सुबह छाया रहेगा. 6 तारीख को कटक,जाजपुर, भद्रक, केंद्रापाड़ा, कंधमाल, जगतसिंहपुर में कोहरा सुबह सुबह छाया रहेगा.
ऐसे में सभी कोहरा आच्छादित जिलों के कलेक्टर और एसपी को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है.