श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार : दर्शन हेतु टोकन, परिचय पत्र जरूरी ,एसओपी जारी ,कल मंदिर खुलेगा

पुरी (क्रांति ओडिशा न्यूज) ,अब विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर भक्तों के लिए खोलने की तैयारियां चल रही है.सरकार ने इसके लिए एक एसओपी भी जारी कर दी है.
इस एसओपी में है कि सुबह साढे सात से दर्शन आरंभ होगा. शुरु में केवल पुरी वासी ही दर्शन करेंगे. इसके लिए उनके घरों में टोकन पहुंचा दिया जायेगा. टोकन दिखाने पर ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा.
सभी भक्तों के परिचय पत्रों की जाँच होगी. फोटो उठायी जायेगी. पुरी में बाहर से आनेवाले यात्रियों को कोविद रिपोर्ट नेगेटिव दिखानी होगी.