ओडिशा में तामिल राज

भुवनेश्वर, आजकल ओडिशा में उच्च और प्रभावशाली पदों पर तामिल लोगों का बोलबाला है,एक तरह से देखा जाये तो राज उन्हीं का चल रहा है सरकारी और राजनीतिक संगठनों में.
उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर में सर्वाधिक क्षमता वाले 2 सरकारी अधिकारी राज्य सरकार में हैं , दोनों ही तामिलनाडु से हैं. एक का नाम है बाबू आर .बालकृष्णन और बाबू भि.के.पांडियन. आजकल राज्य सरकार में नवीन के ये खासमखास हैं. सरकार और बिजु जनता दल में इनकी खास चलती है आजकल.
इन 2 तामिल अधिकारियों के समकक्ष या उससे कहीं ज्यादा 2 तामिलों को 2 राष्ट्रीय दलों ने अपने अपने दल का ओडिशा का प्रभारी बनाया है हाल में.
इनमें कांग्रेस की तरफ से ओडिशा प्रभारी नियुक्त हुए हैं साँसद चेला कुमार. ठीक उसी तरह भाजपा राज्य प्रभारी नियुक्त हुई हैं तामिलनाडु में जन्मी और आँध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटिआर की सुपुत्री पुरंदेश्वरी. अब आने वाला समय बतायेगा कि कौन किस पर भारी .