श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार  : ओनलाइन में महाप्रसाद बिक्री  ; आमाजोन के नाम पर पुलिस में एफआईआर

क्रांति ओडिशा न्यूज

श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार  : ओनलाइन में महाप्रसाद बिक्री  ; आमाजोन के नाम पर पुलिस में एफआईआर

पुरी,ओनलाइन शोपिंग साइट आमाजोन के नाम पर गंभीर आरोप लगाये गये हैं.इस विदेशी ब्यवसायिक संस्था ने अपनी साइट पर जगन्नाथ जी के निर्माल्य बेचने का एड देरखा है.अपने साइट पर आमाजोन ने निर्माल्य की अनापशनाप रेट भी देरखी है.इसके विरोध में एक सेवायत ने स्थानीय सिंहद्वार थाने में आमाजोन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है.

एफआईआर में सेवायत ने लिखा है कि आमाजोन ने महाप्रभु श्रीजगन्नाथ और पुरी के जगन्नाथमंदिर का नाम गैरकानूनी तरीकों से छापा है ,अतःआमाजोन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए.