टीम युपीएमएस कटक शाखा द्वारा सीडीए 11 मुंडा बस्ती में आग लगने से क्षतिग्रस्त परिवारों में दैनिक जरूरी वस्तुओं का वितरण

टीम युपीएमएस कटक शाखा द्वारा सीडीए 11 मुंडा बस्ती में आग लगने से क्षतिग्रस्त परिवारों में दैनिक जरूरी वस्तुओं का वितरण
कटक : विगत दिनांक 24/11/2020 अर्ध रात्रि 1 बजे के आस पास रिंगरोड मुंडा बस्ती में आग लग जाने से 12 परिवारों का घर तथा जीवन यापन की सभी वस्तुएँ नष्ट हो गई। उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा की ओर से दानदाताओं एवं महानुभवों मोहनलाल सिंघी, रामकरण अग्रवाल, बिजय कुमारजी नांगलिया, सरोज सुन्दरका के सहयोग से कम्बल, साड़ी, वरमुंडा, पेंट, टीशर्ट, एवं सलवारसूट वगैरह तथा अन्य गुप्त दानदाताओं की ओर से भी कुछ सामान 12 क्षतिग्रस्त परिवारों के लिए (जिनके घर तथा सभी जीवन यापन सामग्री जल कर खाक हो गए) दिया गया।
उपरोक्त सभी सामान आज सुबह सीडीए सेक्टर 11 रिंगरोड नदी की औऱ मूंडा बस्ती मैं पीड़ित परिवारों के बीच वितरण किया गया। टीम उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक के अध्यक्ष सुरेश कामनी ,महासचिव दिनेश जोशी , कोषाध्यक्ष रमेश चौधरी ने सभी दान दाताओं का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन किया है।
You must be logged in to post a comment.