ओड़िशा का एक कुख्यात गैंगस्टर हैदर को आज पुलिस ने एनकाउंटर किया । पिछले कई वर्षों से हैदर जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा था

। कुछ महीने पहले उसकी तबियत खराब होने के कारण उसे संबलपुर जेल से कटक बड़े मेडिकल चिकित्सा के लिये लाया गया था। कटक बड़े मेडिकल में इलाज के दौरान वह भाग गया था। बाद में ओड़िशा पुलिस ने उसे हैदराबाद पोलिस की मदद से हैदराबाद में उसे गिरफ्तार किया।

उसके बाद से उसे कटक के चौद्वार जेल में रखा गया था। आज चौद्वार जेल से उसे बारिपदा जेल स्थान्तर करने के लिये उसे पोलिस बारिपदा लेजाते वक़्त सिमुलिया के निकट हैदर भागने की कोशिश करा । उसी वक़्त उसे पोलिस के तरफ से एनकाउंटर किया गया।

हैदर के पेट मे एक गोली लगी है, उसकी हालत बहुत गंभीर है। उसे बालेस्वर जिला हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।