बीमा कंपनियों की मनमर्जी, मेडीक्लेम पोलिसी में महा लूट ,अकेले दिल्ली में कंपनियों पर 200 केस

नयीदिल्ली, भारत में मेडिक्लेम इंश्योरेंस पोलिसी, धीरेधीरे महालूट का अड्डा बनगयी हैं.जनता को बेवकूफ बनाकर, लोभ,लालच में फँसाकर, बडे बडे सब्जबाग दिखाकर लोगों को रोज रोज ठगना ही इन मेडिक्लेम इंश्योरेंस कंपनियों का पेशा, धंधा बन गया है.

आलम यह है कि इस कोरोना काल में अकेले दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों के खिलाफ 200 केस दर्ज हुए हैं.

दिल्ली में एक सज्जन ने सरकारी यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी की 5 लाख की कोरोना कवच पोलिसी ली थी.अस्पताल का खर्च आया 9 लाख रुपये ,सज्जन ने इंश्योरेंस कंपनी को बिल थमाया,इंश्योरेंस कंपनी ने 1•60 लाख पेमेंट दिया. वे सज्जन इंश्योरेंस कंपनी के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी में हैं.

वैसे ही इंदौर की घटना है एक ब्यक्ति ने अपने लिए 5 लाख की पोलिसी ली थी,स्त्री और बच्चे के लिए3- 3 लाख की कोविद कवच पोलिसी ली थी .तीनों कोरोना पोजीटिव आने पश्चात अस्पताल में भर्ती हुए.अस्पताल का बिल आया 72 हजार. बीमा कंपनी लेकिन दी है बेटे को 10 हजार, स्त्री को 5 हजार तथा ब्यक्ति को 7500 .

इसतरह देश भर में मेडिक्लेम इंश्योरेंस पोलिसी के खिलाफ हजारों केस विभिन्न कोर्ट में चल रहे हैं,आगे और भी चलने की संभावना है.

WATCH LIVE from Puri – Adhara Pana

You may have missed