• अभी तक राज्य में 27% कम वर्षा ,मानसून लगातार कमजोर

भुवनेश्वर, इसबार मानसून लगातार कई दिनों से कमजोर दिखाई देरही है.अभी तक राज्य में पिछले साल के मुकाबले 27% कम बरसात रिकॉर्ड हुई है.कम बरसात के कारण 19 जिलों में कृषि कार्य में समस्या उपजी है.इसबार मानसून की एक और खास बात यह है कि भद्रक में सबसे कम बरसात हुई है.

कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
35•4 डिग्री, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 35•6 डिग्री, पुरी का सर्वाधिक तापमान रहा 33•8 डिग्री तथा संबलपुर का सर्वाधिक तापमान रहा 36•8 डिग्री.