समाजसेवी सम्पत्ति मोड़ा ने 70 ब्राह्मण परिवारों को सहायता प्रदान की

कटक : विशिष्ट समाजसेवी तथा बीजू महिला जनता दल राज्य उपाध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा का अनवरत सिलसिलेवार सेवा कार्य जारी है l इस सेवा की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए
श्रीमति मोड़ा ने तुलसीपूर मठसाही में सत्तर ब्राह्मण परिवारों को कटक के पूर्व विधायक एवं बीजू जनता दल अध्यक्ष देवाशीष समानतराय के नेतृत्व में सूखा अनाज अरवा चावल, अरहर दाल ,चीनी, चूड़ा, देशी घृत ,मास्क डेटॉल साबुन, गमछे वितरित किए l

मंत्रोच्चारण से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया, सभी ब्राह्मणों को उत्तरी देकर सम्मान किया गया, इस सम्पूर्ण कार्य को मुख्य रूप से बीजू जनता दल के वार्ड सभापति सत्यव्रत राणा के देख- रेख में संपादित किया गया, कार्य क्रम में श्याम सुन्दर मोड़ा, बीजू जनता दल की पूर्व कॉर्पोरेटर नमिता बारिक, तुलसीपूर मठसाही पंचायत सभापति प्रफुल्ल कुमार बेहरा, सम्पादक अशोक दलाई, बुनू बारिक, विजय कुमार साहू, रमेश कुमार मल्लिक, बीजू जनता दल के कर्मियों इत्यादि सभी ने उपस्थित रहकर पूरे वितरण कार्य में सहयोग किया। सभी ने अपने नेता देवाशीष समानतराय एवं श्याम सुंदर मोड़ा का आभार व्यक्त किया l

You may have missed