विजय अग्रवाल बने राष्ट्रीय विचार मंच के नये सेक्रेटरी, आगामी हिन्दू नववर्ष मार्च ३०, रविवार को

कटक, प्रखर राष्ट्रवादी, राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत संगठन का नाम है राष्ट्रीय विचार मंच। इसकी स्थापना २१ ओक्टोबर ,२०२१ को हुई है माणिक घोष बाजार, कटक के क्रांति ओडिशा मीडिया परिसर में।

राष्ट्रीय विचार मंच, कटक अपने छोटे से कार्यकाल में अन्य उत्सवों के अलावा हिन्दू नववर्ष समारोह प्रत्येक साल बड़ी धूमधाम से मनाती आयी है। शुभारंभ काल से ही समाज के वरिष्ठ जनों,राष्ट्र प्रेमियों का समर्थन, सहयोग इसे बराबर मिलता रहा है।

कल क्रांति ओडिशा मीडिया परिसर में राष्ट्रीय विचार मंच की एक साधारण बैठक हुई। आगामी हिन्दू नववर्ष समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा हर साल की तरह,इस पर उपस्थित सभी लोगों की सहमति बनी।

इस बार रविवार ३० मार्च को हिन्दू नववर्ष समारोह है। इस बार हिन्दू नववर्ष समारोह का आयोजन स्थानीय मारवाड़ी हिंदी विद्यालय परिसर बालुबजार में आयोजित होगा।

कल की बैठक की अध्यक्षता किये राष्ट्रीय विचार मंच के सभापति नन्द किशोर जोशी। चर्चा में सक्रिय भूमिका निभाये कोषाध्यक्ष जोगिंदर अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट दिनेश जोशी, सदस्य विनोद कांवटिया,नीतिन मोदी। बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत किए जोएंट सेक्रेटरी विजय अग्रवाल।

सभी की सहमति से युवा,कर्मठ कार्यकर्ता विजय अग्रवाल को राष्ट्रीय विचार मंच का सेक्रेटरी बनाया गया।

उल्लेखनीय है कि विजय अग्रवाल की उम्र अभी ४३ साल है। इन्होंने कटक की प्रसिद्ध रेवेंशॉ विश्वविद्यालय से बाणिज्य में स्नातक डिग्री हासिल की है। विजय अग्रवाल २००४ में पुने की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान से एमबिए किये हैं।

मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा के २ बार अध्यक्ष रहे। इन्होंने अपने दो बार के अध्यक्ष काल में बड़े ही समाज सेवा के उल्लेखनीय कार्य किए हैं। अनेक बार मारवाड़ी युवा मंच में उल्लेखनीय योगदान,कार्य के लिए प्रांतीय स्तर पर पुरस्कारों से नवाजे गए। ओजस्वी वक्ता हैं। डिबेट कंपीटिशन में युवा मंच के राज्यस्तरीय पुरस्कार से भी नवाजे गए हैं,२०२२ में।

इनकी सामाजिक, धार्मिक कार्यों में सक्रियता से आगामी दिनों में लाभ मारवाड़ी युवा मंच और राष्ट्रीय विचार मंच दोनों को मिलने की संभावना दिखाई देरही है।

सर्वोपरि विजय अग्रवाल खाटूश्यामजी के अनन्य भक्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *