भुवनेश्वर, राज्य में दिनों दिन गर्मी बढ़ती जारही है ,ऐसे में गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। राज्य में गर्मी का आलम यह है कि यहां के १८ शहरों का तापमान ३५ डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है।
राज्य में सोनपुर शहर सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा, यहां का सर्वाधिक तापमान रहा ३६•३ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३६•२ डिग्री सेल्सियस तथा कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३५•४ डिग्री सेल्सियस।