कटक, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कल्पना जैन द्वारा हस्तनिर्मित बहुत ही सुंदर तस्वीर जिसमें कटक मण्डल के गठन से लेकर वर्तमान तक सभी अध्यक्ष, मंत्री की फ़ोटो सहित व्यवस्थित रूप से कलात्मक कृति से कल्पना द्वारा ही मण्डल को सम्मानित किया गया।जिसकी मण्डल की बहिनों ने कल्पना भी नहीं कि थी उसे कल्पना ने साकार किया वो भी अपनी स्वरचित कविता के साथ।
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल के निर्देशानुसार अंतर्राष्टीय महिला दिवस पर भारत एवं नेपाल के लगभग 500 शाखा मण्डल अपने अपने क्षेत्र में एक ऐसी महिला का सम्मान करती है जो अपने जीवन में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर दूसरों के लिये प्रेरणादायी बन जाती है।इसी के अंतर्गत इसबार कटक महिला मण्डल ने कल्पना जैन को प्रेरणा सम्मान से नवाजा गया।कल्पना ने हर क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि हासिल कर परिवार एवं समाज को गौरान्वित किया है।

