यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के बीच शुक्रवार मुलाकात की. दोनों नेताओं ने यूक्रेन में वर्षों से चल रहे युद्ध और अमेरिका के लिए खनिज सौदे पर चर्चा की. वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने टकराव देखा गया. फॉक्स न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में जेलेंस्की ने इस घटना को दोनों पक्षों के लिए ‘अच्छा नहीं’ करार दिया. हालांकि जेलेंस्की ने कहा कि अगर अमेरिका अपना समर्थन वापस ले लेता है, तो रूस के खिलाफ यूक्रेन की रक्षा करना ‘हमारे लिए कठिन’ हो जाएगा. उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि अमेरिकी प्रेसिडेंट के साथ हुआ टकराव सार्वजनिक रूप से प्रसारित किया गया और कहा, ‘मैं विनम्रता बनाए रखना चाहता हूं.’

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह राष्ट्रपति ट्रंप से माफ़ी मांगेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘नहीं, मैं राष्ट्रपति का सम्मान करता हूं. मैं अमेरिका के लोगों का भी सम्मान करता हूं. मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ गलत किया है.’