राज्य के सबसे बड़े अनुशासित युवा संगठन (एनसीसी) के 800 से अधिक कैडेटों द्वारा आज एक ऐतिहासिक मार्च निकाला गया।
इस पदयात्रा के दौरान कैडेट्स विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारक,नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्मस्थली, उत्कलमणि गोपबंधु दास, मधुसूदन दास की प्रतिमाओं, आनंद भवन आदि की सफ़ाई की।
राष्ट्रवाद, एकता और निस्वार्थ भावना में विश्वास रखने वाली यह युवा शक्ति कटक मुंडली स्थित साईं इंटरनेशनल रेसिडेंशियल स्कूल परिसर में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर के लिए एकत्रित हुई। शिविर का उद्घाटन बाराबटी कटक की माननीय विधायिका श्रीमती सोफिया फिरदौस ने किया। उन्होंने उपस्थित युवाओं का उत्साहवर्धन किया और कहा की एनसीसी जैसे अनुशासित युवा राष्ट्र निर्माण के लिए एक वैश्विक शक्ति बन सकते हैं ।
इस रक्त दान शिविर में 107 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
एनसीसी के ग्रुप कमांडर कर्नल सत्यव्रत सवाई ने इस भव्य समारोह को सफल बनाने के लिए कैडेटों, सैन्य कर्मियों, सहायक एनसीसी अधिकारियों, साईं इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों और आयोजकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस अनुशासित युवा में परिवर्तनकारी शक्ति है जो हमारे महान राष्ट्र के भाग्य को नई दिशा दे सकता हैं ।

