हिन्दु जनजागृति समिति द्वारा कटक में हिन्दु राष्ट्र जागृति बैठक

कटक , रविवार शाम को हिन्दु जनजागृति समिति द्वारा हिन्दु राष्ट्र जागृति बैठक, ओड़िशा सुरक्षा सेना द्वारा उनके सभागार में किया गया।

ओड़िशा सुरक्षा सेना के संस्थापक एवं अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित यह सभा में हिन्दु जनजागृति समिति,गोआ से आये उत्तरपूर्व प्रभारी श्री नीलेश जी सिम्बल एवं श्री संभु जी ग्रोवर ने सभा में उपस्थित सैकड़ों श्रोता को भारत एवं खाश हिन्दु के खिलाफ मुहिम के विषय से अवगत करवाया। खुले आतंकवाद के बाद कुछ अराजकतावादी आजकल पिछले दरवाजे से हिन्दु संस्कृति और परिवार को कमजोर और खत्म करने के लिए मुहिम चला रहे हैं,जो भोले भाले हिन्दु समझ नहीं पा रहे।

पेहेले उन्होंने लव जिहाद चलाया जिसको अब सब समझ गये हैं और सतर्क हो गये हैं और अब आर्थिक रूप से हिंदुओं को कमजोर करने के लिए “हलाला” मुहिम चला रहे हैं। “हलाला” एक प्रकिया हैं बेजुबान जानवरों जीव को मारने के लिये जिसमें वह उन्हें पीड़ा और यतयांन देकर मारते हैं जबकि हिंदुओं “झटका” पद्यति अपनाते हैं जिसमें जानवरों को कम से कम कष्ठ हो। यह तो बात रही बेजुबान जानवरों की पर अब यह “हलाला” को अनाधिकृत रूप से सभी खाद्य सामग्री जैसे चॉकलेट, बिस्कुट,नमकीन,आटा, नूडल्स, डॉयफ्रूइट्स पर भी लागू कर दिये हैं। यह सर्टिफिकेट ना तो कोई सरकारी हैं ना ही जरूरी हैं यह सर्टिफिकेट एक आर्थिक मुहिम हैं इन अराजकतावादियों द्वारा हिंदुओं और बाकी को बरगलाने के लिये और उनसे पिछले दरवाजे से आर्थिक लाभ लेने के लिये।

हमें सब को खुले रूप से जो भी सामग्री “हलाला” सर्टिफिकेट के साथ बाजार में उपलब्ध हैं उसको वहिष्कार कर अपना योगदान समाज और देश को मजबूत करना हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *