अंग्रेजी नूतन वर्ष 2025 का स्वागत करने एवं समाज बन्धुओं को एकता के सूत्र में बाँधने के उद्देश्य से आज दिनांक 12 जनवरी ‘2025 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार “कटक मारवाड़ी समाज -कटक”, ने ढेंकानाल जिले के कपिलास रोड़ पर काई माटी गांव के पास “सागरमलजी अग्रवाल के फार्म हाउस” में एक विशाल वन महोत्सव का आयोजन किया था ।

तीन बसों एवं निजी वाहनों तथा गाड़ीयों से करीब अढ़ाई सौ से उपर की संख्या में कटक से मारवाड़ी समाज के हर वर्ग से समाज के बुजुर्ग ,युवा, महिला शक्ति, एवं समाज की भावी युवा पीढ़ी , समाज के युवा अध्यक्ष संजय शर्मा एवं महासचिव शंकर गुप्ता के नेतृत्व में महोत्सव स्थल पर पहुंचे।
महोत्सव स्थल पर पहुंचते ही सबने लजीज एवं गर्मागर्म व्यञ्जनों का जलपान किया । तत्पश्चात सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपस में परिचय का आदान प्रदान हुआ । हाई-टी एवं फलाहार का आनन्द लेते विभिन्न रुचिकर एवं मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं , जिसमें सभीने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । प्रतियोगिता के विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया गया ।
कटक मारवाड़ी समाज के चेयरमेन गणेश प्रसाद कन्दोई, वरिष्ठ सलाहकार मोहनलाल सिंघी, रामोतार भूत, विश्वनाथ चौधरी , कोषाध्यक्ष सुनील जालान सी ए, संगठन सचिव कमल सिकरीया, उपाध्यक्ष सुरेश पोद्दार , बिनोद सरावगी, नरेन्द्र मोदी, सतीश गोयनका, दीनेश जोशी आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों ने महोत्सव मे उपस्थित रह कर महोत्सव के संचालन में सहयोग दिया एवं उपस्थित समाज बन्धुओं को प्रोत्साहित किया एवं समाज के भविष्य के कार्यक्रमों पर गहन चर्चा की ।
वन महोत्सव कार्यक्रम में पवन चौधरी, राजू सुल्तानी या ,अशोक अग्रवाल, पवन धानुका, तरुण चौधरी, बजरंग चिकित्सा , अखिल कमानी, रमण बागड़ीया, शर्त सांगानेरिया, मनोज उदयपुरिया, प्रकाश अग्रवाल (छोटू),कैलास पारिक, प्रेम पारिक , मनोज शर्मा, किशन शर्मा, अशोक चौबे तथा बड़ी संख्या में युवा वर्ग एवं मातृशक्ति ने शामिल होकर समारोह को सफल बनाया ।
वन महोत्सव स्थल से मीठी मीठी अनुभूतियां लेकर लौटते समय कटक मारवाड़ी समाज के सभी सदस्यों ने आठगढ़ के ” श्री सालासर बालाजी” मंदिर में जाकर बालाजी की सांय आरती के दर्शन किए तथा तत्पश्चात बालाजी भजनों का समवेत स्वर में भजनों का गायन कर बालाजी महाराज को रिझाया एवं चाय नाश्ता कर कटक के लिए प्रस्थान किया ।
संजय शर्मा एवं
टीम कटक मारवाड़ी समाज -कटक