भुवनेश्वर, धीरे-धीरे राज्य में देखते-देखते तापमान में बढ़ोतरी होती जारही है। फ़रवरी महीने में अप्रैल महीने का एहसास हो रहा है।ये तो अभी शुरुआत है,आगे आनेवाले दिनों में गर्मी से हालात और भी खराब होने का अंदेशा है।
राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी आने वाले सप्ताह में राज्य में दिन और रात दोनों समय तापमान में बढ़ोतरी लगातार देखी जायेगी। राज्य में कहीं -कहीं कुहासा कल रात छाया रहा।