कटक , सीडीए सेक्टर 8 स्थित अरिहंत गुरुकुलम, इन्टरनेशनल स्कूल ने वार्षिकोत्सव का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि ख्याति प्राप्त प्रोफेसर रजनी वल्लभ दास, मुख्य वक्ता डॉ फकीर मोहन ढल, सम्मानित अतिथि श्री श्री रविशंकर विश्वविद्यालय के निदेशक स्वामी चिन्मय जी महाराज थे। इस कार्यक्रम के आयोजक एवं अरिहंत गुरुकुलम इन्टरनेशनल स्कूल के निदेशक प्रोफेसर सुशांत कुमार राउत ने बताया कि यह विद्यालय विगत दस वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करती आ रही है।

इस विद्यालय में नामांकन शुल्क नहीं लिया जाता है। हमारे विद्यालय में गरीब बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था है। प्रधानाचार्य अनुष्का जेठी ने कहा कि हमारे विद्यालय में 500 से अधिक बच्चे पढ़ाई करते हैं। हमलोगों का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। यह कटक का एक मात्र सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालय है जहां बच्चों से नामांकन शुल्क नहीं लिया जाता है। इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में करीब 100 से अधिक बच्चों को उनके अतुलनीय प्रतीभा के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे देख उपस्थित सैकड़ों लोग तालियों की गरगराहट से बच्चों का मनोबल बढ़ाया।