भुवनेश्वर, पूरी ओडिशा में आजकल ठंड का विस्तारवादी राज्य कायम है। सांध्यकालीन समय, रात्रिकालीन समय राज्य में ठंड ज्यादा बढ़ जाती है। भयंकर ठंड के कारण गरीबों का हाल बहुत बुरा होरखा है।

इसी बीच राज्य सरकार ने बेमौसमी बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की घोषणा कर दी है। इसके लिए मोहन सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को 291 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं।इससे 6,66,720 किसानों को लाभ मिलेगा।